अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 24 अप्रैल :
विद्युत उपमंडल भोटा के अंतर्गत 33केवी विद्युत सब स्टेशन लदरौर से निकलने वाले 11केवी फीडरों की टैस्टिंग के चलते 25 अप्रैल को लदरौर, पट्टा, बलोखर, अघार, भोटा, मैड़, उखली, खरवाड़ और आसपास के गांवों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बीच-बीच में कुछ समय के लिए बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता राजेश भारद्वाज ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।