बद्दी पुलिस का बड़ा एक्शन : गुल्लर वाला में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 महिलाओं को बचाया एफआईआर दर्ज

अक्स न्यूज लाइन, सोलन 09 मार्च :
बीती रात बद्दी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ा एक्शन लेते हुए देह व्यापार से जुड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए 11 महिलाओं को मौके से छुड़ा कर देह व्यापार से बचा लिया है।
बद्दी के एसपी विनोद धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने बीती रात देह व्यापार से जुड़े एक बड़े मामला का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गुल्लर वाला में एक किराये के मकान में अवैध देह व्यापार का चल रहा है
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और किराये के मकान पर छापा मारा गया। एक्शन के दौरान पुलिस ने मौके से एक महिला समेत 7 लोगों के खिलाफ अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5 के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई है। उन्होंने ने बताया कि पुलिस मौके से बचाई गई महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की करवाई में जुटी है।
एसपी ने बताया कि मौके से नकदी, आपत्ति जनक सामग्री व अन्य दस्तावेज भी कब्जे लिए गए है।देह व्यापार को संचालित करने वाले लोगों से पूछताछ जारी है।