फागू पुल पर सभी भारी वाहनों के लिए आवागमन निषेध : उपायुक्त

अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 19 अप्रैल :
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आज एक आदेश जारी कर कहा कि एन एच 305 पर फागू पुल का निरीक्षण अधीक्षण अभियंता शिमला की टीम द्वारा किया गया है तथा पुल पर यातायात को नियंत्रित रूप से चलाने की सिफारिश की गई थी।
उपायुक्त ने इस आशय का आदेश जारी कर कहा कि फागू पुल पर सभी भारी वाहनों के लिए आवागमन निषेध रहेगा तथा एक समय में केवल एक वाहन को पार करने की ही अनुमति दी जाएगी। आदेश में कहा गया है कि अधिशासी अभियंता, (राष्ट्रीय राजमार्ग अनुभाग) लोक निर्माण विभाग रामपुर, पुल के दोनों तरफ आवश्यक संकेतक लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा पुलिस अधीक्षक कुल्लू, आवश्यक संख्या में पुलिस बल तैनात करना सुनिश्चित करें ताकि यातायात का प्रबंधन तथा आदेश का पालन समुचित रूप से सुनिश्चित किया जा सके।