अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर, 19 अप्रैल :
गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़, हमीरपुर में आज एक विशाल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी., बीबीए, बीसीए, एमबीए एवं बी.फार्मेसी पाठ्यक्रमों के लगभग 350 छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कई नामी कंपनियाँ जैसे SkillLab, Chola Finance, IndusInd Bank, Bajaj Finserv, HDB Financial Services, ATS और TCY ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया के दौरान इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्रों का इंटरव्यू लिया और उनकी क्षमताओं का मूल्यांकन किया।
इस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान लगभग 80 छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ है, जिन्हें जल्द ही अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किए जाएंगे। इस सफलता से छात्रों में अत्यधिक उत्साह देखा गया।
कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जगदीश गौतम एवं सचिव श्री रजनीश गौतम ने सभी कंपनी प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा, गौतम ग्रुप का उद्देश्य केवल शैक्षणिक विकास नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना भी है। यह प्लेसमेंट ड्राइव उसी दिशा में एक सार्थक पहल है। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की सक्रिय भूमिका एवं टीमवर्क की सराहना करते हुए, प्रबंधन ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।