तहसील हमीरपुर के विभिन्न पटवार वृत्तों में 30 इंतकाल किए तस्दीक
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 22 दिसंबर :
नायब तहसीलदार जगदीश ठाकुर ने बताया कि सोमवार सुबह पटवार वृत्त गांधीनगर में कुल 9 वाका इंतकाल तस्दीक किए गए। जबकि, दोपहर बाद स्वाहल में पटवार वृत्त स्वाहल, बणी बजूरी और मोहीं के कुल 21 वाका इंतकाल तस्दीक किए गए। जगदीश ठाकुर ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए इस विशेष अभियान के तहत इंतकाल की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी कर ली गई।




