नाहन में स्वयं सहायता समूह की महिला के लिए जागरूकता कार्यशाला,
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 05 नवम्बर :
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के मकसद से जिला मुख्यालय नाहन में आज ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न विकास खण्डों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया।
मीडिया से बात करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक DRDA वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है और इसमें केंद्रीय व प्रदेश योजनाओं के बारे में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं के बारे में इनका विस्तार से जानकारी दी जा रही है जिसका मुख्य मकसद यह है कि महिलाओं को कैसे योजनाओं से जोड़ा जा सके और इनके लिए आजीविका के साधन पैदा हो।
उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को यह भी जानकारी दी जा रही है कि उनके द्वारा जो उत्पाद तैयार किए जाते हैं इसकी मार्केटिंग कैसे की जानी है ताकि उनको उनके उत्पादों के बेहतर दाम मिल सके।