नाहन बिरोजा फैक्टी के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर, लाखों का नुकसान, डंगा हुआ ध्वस्त नप बना रही है नाले को कवर करके पार्क..

नाहन बिरोजा फैक्टी के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर, लाखों का नुकसान, डंगा हुआ ध्वस्त नप बना रही है नाले को कवर करके पार्क..

 अक्स न्यूज लाइन नाहन 08 जुलाई  :

बीती रात कई घन्टे हुई मूसलाधार बारिश के चलते शिमला हाइवे पर बिरोजा फैक्टी के नजदीक शहर से आने वाले सीवरेज के नाले ने कहर बरपाया। मिली जानकारी के अनुसार नजदीक टुंडे की धर्मशाला के साथ नाला ब्लाक हुआ और बरसात का पानी रिवर्स होकर हाईवे पर तबाही मचाई । बिजली के पोल उखड़े, कुछ झोपड़ियां भी ध्वस्त हुई।
 

नाले के पानी से हाइवे को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा, एक बड़ा डंगा क्षतिग्रस्त हो गया। आस पास रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि नाले को कवर करके नगर परिषद यहां पार्क बना रही है। इसके लिए नगर परिषद ने नाले के पानी को निकालने छोटा पाइप डाल कर कलवर्ट बना दिया यह सोचे बगैर की बरसात में जब भारी पानी नाले में आएगा तब क्या होगा।

आरोप है कि हुआ वही जिसका अंदेशा था। बीती रात बारिश से नाले में आये मलबे से यह पाइप ब्लाक हो गया और बरसात का पानी रिवर्स होकर हाइवे पर आ गया।

जिसके कारण लाखों का नुकसान हुआ। हाइवे का एक हिस्सा व डंगा क्षतिग्रस्त हो गया। यही नही आगे चलकर बरसाती पानी  बिरोजा फैक्टरी में जा घुसा  जिसके कारण प्लांट में लाखों का नुकसान  हूआ।