नशा घर ही नहीं अपितु पूरा जीवन खराब करता है - अनिरुद्ध सिंह
अक्स न्यूज लाइन शिमला 29 सितम्बर :
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित 11वीं एचपी पुलिस हॉफ मैराथन कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नशा घर ही नहीं अपितु पूरा जीवन खराब करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं लोगों से नशे से दूर रहने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की यह महत्वपूर्ण पहल है। पुलिस विभाग हर वर्ष इसी तरह के आयोजन करवाती आ रही है । कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में नशे से दूर रहने का संदेश प्रेषित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस आज हर क्षेत्र में अपने बेहतर कार्यों के माध्यम से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम काम रही है। उन्होंने आमजन से भी नशे की जानकारी पुलिस को प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी।
मैराथन में 3150 लोगों ने भाग लिया - पुलिस महानिदेशक
पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश अतुल वर्मा ने स्वागत संबोधन में कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत 22 से 29 सितंबर, 2024 तक नशे के प्रति स्कूल, महाविधालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के हॉफ मैराथन कार्यक्रम में लगभग 3150 लोगों ने भाग लिया, जिसमें सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल, छात्रों एवं बुजुर्गों ने नशा मुक्त हिमाचल का संदेश प्रेषित किया है।
उन्होंने कहा कि मैराथन का आयोजन 3 श्रेणी में किया गया, जिसमें हॉफ मैराथन 21.5 किलोमीटर, मिनी मैराथन 10 किलोमीटर एवं ड्रीम मैराथन 3 किलोमीटर की थी। सभी प्रतिभागियों को ए-एक टीशर्ट दी गई है। समय पर दौड़ को खत्म करने वाले प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया गया।
हार्मनी ऑफ द पाइन्स की प्रस्तुतियों में झूमे प्रतिभागी
मैराथन के उपरांत रिज मैदान में हार्मनी ऑफ द पाइन्स ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस दौरान प्रतिभागी गानों पर खूब झूमे तथा आनंद लिया।
इस दौरान एकलव्य कला मंच ने नशा मुक्त हिमाचल पर लघु नाटिका प्रस्तुत की।
इसके साथ-साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस के बॉस बैंड ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।
मुख्य अतिथि ने मैराथन में विजेताओं को पुरस्कृत किया
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने हॉफ मैराथन में विजेताओं को को पुरस्कृत किया।
21.5 किलोमीटर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता के महिला वर्ग में प्रथम स्थान रूबी कश्यप को 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार अर्पिता सैनी को 31 हजार एवं तृतीय स्थान करीजो को 21 हजार रुपए से सम्मानित किया गया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान मनोज सिंह को 51 हजार, द्वितीय स्थान रोहित को 31 हजार एवं तृतीय स्थान शिव कुंडू को 21 हजार रुपए से सम्मानित किया गया।
10 किलोमीटर की मिनी मैराथन प्रतियोगिता के महिला वर्ग में प्रथम स्थान मुन्नी को 21 हजार, द्वितीय स्थान ज्योति बाला को 11 हजार एवं तृतीय स्थान रवीना कुमारी को 7100 रुपए से सम्मानित किया गया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सौरभ ठाकुर जो 21 हजार, द्वितीय स्थान लवप्रीत सिंह को 11 हजार एवं तृतीय स्थान सूरज को 7100 रुपए से सम्मानित किया।
3 किलोमीटर ड्रीम रन मैराथन का आयोजन विभिन्न श्रेणियों में किया गया।
स्पेशल एबल्ड कैटेगरी में प्रथम स्थान त्रिलोक, द्वितीय स्थान दिनेश एवं तृतीय स्थान युवराज ने हासिल किया।
ड्रीम रन के 46 से 60 आयु वर्ग महिला प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान विजेता सा ने, द्वितीय स्थान वीना ठाकुर एवं तृतीय स्थान डॉ कुसुम लता ने हासिल किया, वही पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान तारा चंद, द्वितीय स्थान उपेंद्र कुमार एवं तृतीय स्थान अमित गांगटा ने हासिल किया।
10 से 15 आयु वर्ग में लड़कों में प्रथम स्थान सावन, द्वितीय स्थान विजय कुमार एवं तृतीय स्थान रुद्र ने हासिल किया, वही लड़कियों में प्रथम स्थान अनामिका, द्वितीय पूनम एवं तृतीय प्रिया ने हासिल किया।
आयु वर्ग 31 से 45 में महिला वर्ग में हिमा देवी, द्वितीय प्रतिभा एवं तृतीय में हिमानी शर्मा ने हासिल किया । वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान शशि भूषण, द्वितीय सुनील वर्मा एवं तृतीय में मोहित ने हासिल किया।
आयु वर्ग 61 से 74 के महिला वर्ग में प्रथम स्थान नीलम शर्मा तथा तृतीय स्थान विद्या ठाकुर ने हासिल किया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान गोपाल सिंह, द्वितीय स्थान राकेश ठाकुर एवं तृतीय स्थान गोवर्धन शर्मा ने हासिल किया।
आयु वर्ग 16 से 30 के महिला वर्ग में प्रथम स्थान विपाशा वर्मा, द्वितीय स्थान निकिता एवं तृतीय स्थान अंशुल ने हासिल किया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान शिवांश, द्वितीय स्थान आशीष चौहान एवं तृतीय साथ देव वंश ने हासिल किया।
कार्यक्रम में आईजी जहूर जैदी, आईजी प्रेम ठाकुर, डीआईजी राहुल नाथ, गुरदेव शर्मा, सेवानिवृत आईजीपी दलजीत ठाकुर, पार्षद विनय शर्मा, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, सेवानिवृत अधिकारीगण अन्य गणमान्य लोग एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।