पहलगाम में आतंकी कार्रवाई देश की एकता व अखण्डता पर सीधा हमला : नरेश चौहान

पहलगाम में आतंकी कार्रवाई देश की एकता व अखण्डता पर सीधा हमला  : नरेश चौहान
अक्स न्यूज लाइन शिमला, 24 अप्रैल : 
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने गत मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई 26 पर्यटकों की नृशंष हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा की है। आज यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना के कारण पूरे देश में भय और दुख का माहौल है और ऐसी भयावह स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भी भारी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

चौहान ने कहा कि पिछले दो सालों तक कश्मीर में पर्यटन गतिविधियां व्यापक स्तर पर थीं और एक आंकड़े के अनुसार वहां ़ पर्यटकों के आने की संख्या 2.33 करोड रही लेकिन इस घटना से कश्मीर मंे पर्यटन को गहरा धक्का लगा है।

     उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले कल कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान बचाओ प्रदर्शन का कार्यक्रम तय था लेकिन कश्मीर की दुर्घटना के कारण हमें इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा क्योंकि इस समय सारा देश सदमे में है और हमारी पार्टी इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में शामिल है।  उन्होंने कहा कि आतंकियों ने जिस प्रकार निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाई और उनकी नृशंष हत्या की वह बहुत ही निन्दनीय है जिसकी कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में भर्त्सना करती है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी केन्द्र सरकार के साथ खड़ी है और अब बाहरी ताकतों से सख्ती से निपटने की आवश्यकता है ताकि देश में फिर से इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो।

   अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के ब्यान का हवाला देते हुए उन्होेने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारी पार्टी एकजुटता दिखाते हुए केन्द्र सरकार के साथ खड़ी है और हम सरकार का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला भारत की एकता व अखण्डता पर सीधा हमला है। उन्होेने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि पूरी ताकत के साथ आतंकियों का सफाया करे।