नगर निगम बनने की वजह से नहीं, शहरी निकायों में सम्पत्ति कर का प्रावधान पहले से मौजूद: महेंद्र पाल गुर्जर

ऊना शहरी क्षेत्र में संपत्ति कर के लिए सर्वेक्षण हेतु 30 जुलाई, 2022 आर्यभट जियो इन्फोर्मेटिक्स एण्ड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एजिसाक) एजेंसी को सर्वेक्षण के लिए नियुक्त किया गया और एजेंसी ने फरवरी, 2024 को सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया। उन्होंने बताया कि यह सम्पति कर केवल पूर्व में नगर परिषद ऊना में शामिल क्षेत्रों पर ही लागू है।
शहरी स्थानीय निकायों में वार्षिक सम्पति कर को प्रति वर्ग मीटर क्षेत्र की दर से निर्धारित किया गया है और यह शहरी क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर लागू होता है। उन्होंने बताया कि वार्षिक सम्पत्ति कर को बिल जारी होने के बाद 15 दिनों के भीतर भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की छूट का भी प्रावधान है। यदि किसी व्यक्ति को गृहकर से संबंधित कोई आपत्ति है तो नगर निगम कार्यालय ऊना से सम्पर्क किया जा सकता है।