धनेटा क्षेत्र के कई गांवों में 25 को बंद रहेगी बिजली

धनेटा क्षेत्र के कई गांवों में 25 को बंद रहेगी बिजली
अक्स न्यूज लाइन नादौन 24 मई : 
विद्युत उपकेंद्र धनेटा में 25 मई को उपकरणों को बदलने और लाइनों के आसपास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते कश्मीर, कांगू और बदारन फीडर के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बिजली बंद रहेगी। यह पॉवर कट उपरोक्त कार्य समाप्त होने की अवधि तक रहेगा। विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।