नशा तोड़ता है भारत का बल, छोड़ो नशा अपनाओ बजरंग दल ...विश्व हिंदू परिषद की बैठक आयोजित..

नशा तोड़ता है भारत का बल, छोड़ो नशा अपनाओ बजरंग दल ...विश्व हिंदू परिषद की बैठक आयोजित..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 नवंबर : 

विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रान्त सिरमौर के नाहन प्रखण्ड की बैठक माँ राजराजेश्वरी चन्द्रघंण्टासन माता कटासन देवी मन्दिर परिसर में सायंकाल विहिप जिला उपाध्यक्ष सिरमौर  नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई ! बैठक में हिमाचल प्रान्त के विश्व हिन्दू परिषद् प्रान्त मठ-मन्दिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख दीपक भण्डारी  का मार्गदर्शन रहा !
 

नाहन प्रखण्ड बैठक में सर्वप्रथम पदाधिकारी द्वारा भारत माता एवं श्री राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित किए गए! बैठक में  राष्ट्रीय एवं प्रान्त स्तर से आई हुई संगठन की आगामी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रान्त पदाधिकारी  दीपक भण्डारी ने सर्वप्रथम आए हुए सभी संगठन के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को संगठन बैठक की आचार पद्धति के पत्रक देकर आचार पद्धति का अभ्यास करवाया एवं सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी को संगठन की आचार पद्धति कंठस्थ होनी चाहिए। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बजरंग दल द्वारा नशा मुक्ति के लिए देशव्यापी अभियान सभी प्रान्तों में चलाया जा रहा है। विहिप बजरंग दल हिमाचल के मार्गदर्शन में जिला सिरमौर के कार्यकर्ता भी नशा मुक्त युवा हमारा संकल्प कार्यक्रम अतिशीघ्र प्रारंभ करेंगा एवं समाज में युवाओं में बढ़ रही नशे की विकृति को दूर करने में बजरंग दल सर्वप्रथम 
नशा तोड़ता है भारत का बल !छोड़ो नशा अपनाओ बजरंग दल !!
का संकल्प लेकर अपने गांव, नगर, प्रखण्ड, स्तर पर इस मुहिम कार्यक्रम की अतिशीघ्र शुरुआत करेंगे। इसकी पूर्ण जानकारी जिला के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को विस्तृत 

योजना एवं जानकारी प्रेषित की जाएगी ।जिला सिरमौर के नाहन प्रखण्ड बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रान्त मठ-मन्दिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख दीपक भण्डारी , विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर के जिला संरक्षक पंडित बाबूराम शर्मा ,पूर्व विभाग मंत्री विभोर कुमार, जिला उपाध्यक्ष  नरेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नरदेव शर्मा , जिला गौरक्षा प्रमुख सहमंत्री सतीश कुमार , पंडित कमलेश शर्मा, मनोज मदान , विजय कुमार , पंडित राकेश शर्मा ,प्रतीक गुप्त, रुद्राक्ष शौर्य बजरंगी, आदि कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से भाग लिया !