सड़क सुरक्षा और नशीली दवाओं के दुरूपयोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सड़क सुरक्षा और नशीली दवाओं के दुरूपयोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अक्स न्यूज लाइन ऊना, 25 फरवरी : 
 एसडीएम हरोली के दिशा-निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी कार्यालय हरोली में सड़क सुरक्षा और नशीली दवाओं के दुरूपयोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ हरोली राजेश्वर कौंडल ने की। जागरूकता कार्यक्रम में सीडीपीओ हरोली शिव सिंह वर्मा के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने भाग लिया।

बीडीओ हरोली ने जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और नशीली दवाओं के दुरुपयोग से होने वाले खतरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा और नशीली दवाओं का दुरुपयोग समाज के लिए गंभीर खतरे का कारण बन सकता है। हमें इन समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाकर अपने समाज को सुरक्षित और स्वस्थ बनाना हम सभी का सामाजिक दायित्व है, और हम सबको इस दायित्व का निर्वहन करना होगा।

उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और गति सीमा का पालन करने पर जोर दिया। इसके साथ ही, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से होने वाली मानसिक, शारीरिक और सामाजिक समस्याओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।