नाहन: दुकान में चला रहा था नशीले पदार्थ बेचने का धंधा,राजगढ़ पुलिस ने विकास राणा में चरस औऱ भुक्की..

नाहन: दुकान में चला रहा था नशीले पदार्थ बेचने का धंधा,राजगढ़ पुलिस ने विकास राणा में चरस औऱ भुक्की..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 दिसम्बर : 
 राजगढ़ में पुलिस ने एक दुकान में दबिश देकर 0.546 ग्राम भुक्की व 0.472 ग्राम चरस पकड़ीं है। आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।

ज़िले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना राजगढ़ की टीम को  गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचमिली कि  विकास राणा पुत्र श्री नरेश कुमार, निवासी गांव-राणाघाट, डा0 शरगांव, तह0 राजगढ़, जिला सिरमौर, हि0प्र0 अपनी दुकान में मादक पदार्थ चरस बेचने का धंधा करता है।

एसपी ने बताया कि  सूचना पर पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी  विकास राणा की दुकान पर छापा मार कर तलाशी ली । तालाशी के दौरान  पुलिस टीम ने  विकास राणा के कब्जे से 0.546 ग्राम भुक्की व 0.472 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।  

एसपी ने बताया कि  पुलिस थाना राजगढ़ आरोपी के  खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं ।