शिमला :नेरवा पीजी कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन...
अक्स न्यूज लाइन शिमला 28 दिसम्बर :
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एल. शर्मा ने की। इस अवसर पर NSS इकाई अधिकारी प्रो. संजीव जस्टा एवं छठे दिन के NSS यूनिट कंट्रोलर ऑफिसर प्रो. दलीप शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रहे।
NSS स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर, नेरवा मुख्य बाजार के दुंडी माता मंदिर परिसर तथा कॉलेज रोड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने अनुशासन एवं उत्साह के साथ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अभियान से विद्यार्थियों में स्वच्छता, सेवा भावना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण गुण विकसित हुए। उपस्थित अधिकारियों ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की।




