कांसर स्कूल के छात्रों ने नशा मुक्ति को लेकर रैली निकाली..

कांसर स्कूल के छात्रों ने नशा मुक्ति को लेकर रैली निकाली..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  19 अप्रैल :  
 धारटीधार क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय कानसर में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था।

रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नारों, बैनर व पोस्टरों के माध्यम से नशे के खिलाफ संदेश प्रसारित किए। "नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो", "नशा मुक्त समाज, स्वस्थ भारत का आधार" जैसे नारों ने ग्रामीणों का ध्यान आकर्षित किया। छात्रों ने नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक हानियों के बारे में जागरूकता फैलाई और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को नशामुक्त जीवन अपनाने का आह्वान किया।

रैली के आयोजन में विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोर भारद्वाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर शिक्षिका कल्पना देवी और ललिता कुमारी भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने छात्रों को नशा मुक्ति के महत्व को समझाने और रैली की तैयारी में सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर किशोर भारद्वाज ने कहा, "आज का युवा ही देश का भविष्य है। नशे जैसी बुराइयों से उन्हें दूर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस रैली के माध्यम से हम न केवल छात्रों को जागरूक कर रहे हैं, बल्कि पूरे समुदाय को एक स्वस्थ और नशामुक्त समाज की ओर प्रेरित कर रहे हैं।"