जनवरी तक पूरा करें सीएचसी हरिपुर के नए भवन का निमार्ण कार्य: कमलेश ठाकुर
बैठक में सीएचसी हरिपुर में पुराने प्रसूति कक्ष के रख-रखाव के लिए एक लाख रूपये प्रस्तावित किए गए। विधायक ने बताया कि नए भवन में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ सीएचसी में महिला कर्मियों की सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती और पुलिस की निरंतर गश्त के लिए भी प्रस्ताव लाया गया। विधायक ने कहा कि नए भवन के निर्माण के साथ पुराने भवन का जो हिस्सा ठीक है, उसका भी उचित रख-रखाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए भवन में बिजली की व्यवस्था के लिए सोलर पैनल और फ्लड लाइट्स लगाई जाएंगी।
बकौल कमलेश ठाकुर, सीएचसी के नए भवन में पीने के पानी और फायर सेफ्टी के लिए उचित प्रावधान किया जाएगा। विधायक ने मरीजों और स्टाफ की पेयजल सुविधा के लिए स्पेशल स्टील कोटिड पानी के टैंक स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक फ्लोर पर पानी के टैंक का वॉटर कूलर से कनेक्शन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए भी सरकार के समक्ष मांग रखी जाएगी। विधायक ने बैठक के बाद सीएचसी के वार्ड में जाकर उपचाराधीन रोगियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अक्षत चौधरी द्वारा वार्षिक बजट पेश किया गया, जिसमें विस्तार पूर्वक अस्पताल के वार्षिक व्यय का ब्योरा दिया गया।
इसके बाद कमलेश ठाकुर ने हरिपुर में जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा, डॉ. संजय बजाज बीएमओ ज्वालामुखी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजलि बजाज, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।