ऐतिहासिक विला राउंड अनदेखी का शिकार, 4 लाख का बजट मिलने के बाद भी कारवाई नही

ऐतिहासिक विला राउंड अनदेखी का शिकार, 4 लाख का बजट मिलने के बाद भी कारवाई नही

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 06 अप्रैल

नगर परिषद पिछले लंबे अरसे से ऐतिहासिक विला राउंड के रखा रखाव को लेकर अनदेखी बरत रहा है । ऐसे में शहर के पर्यावरण प्रेमी खफा है। गौर तलब है कि गत वर्ष आपदा के दौरान यहां जो नुकसान हुआ था उसका किसी भी एजेन्सी ने प्रबंधन नही किया। आपदा के  चलते बीते साल विला राउंड के राइट बैंक वाले प्रवेश द्वार के साथ वाला एक हिस्सा धंस गया था। इसके अलावा यहां बरसात में कुछ ढंगों को भी नुकसान पहुंचा लेकिन महीनों बाद भी इनका रखरखाव नही किया गया।  

विला राउंड का यह सारा हिस्सा सिंकिंग जॉन है जो सालों से लगातार धंस रहा है। आरोप है कि इसके लिए कोई भी वैज्ञानिक रिपोर्ट तैयार नही करवाई गई।मुरम्मत के नाम पर कुछ साल पहले राउंड की सड़क पर टाइरिंग के बजाय की जगह इंटर लॉक टाइल्स लगा दी गई थी जो यहां सैर को आने वाले सेकड़ो लोगो के लिए परेशानी का सबब बनी है और उखडऩे लगी है।

उधर पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेश जोशी ने बताया कि आपदा के दौरान जिस हिस्से का नुकसान पहुंचा था उसके लिए जिला प्रशासन ने 4 लाख का बजट एमसी को दिया था लेकिन मुरम्मत आज तक नही हुई है।