ऐतिहासिक पक्का टैंक की सफाई का बीड़ा उठाया समाज सेवी आदित्य शर्मा ने, टीम के साथ अभियान शुरू किया..

ऐतिहासिक पक्का टैंक की सफाई का बीड़ा उठाया समाज सेवी आदित्य शर्मा ने, टीम के साथ अभियान शुरू किया..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 21 मार्च :  

छात्र जीवन मे ही पिछले कई साल से शहर के कई ज्वलंत मुद्दों को सरकार व जनमानस के सामने रखने वाले समाज सेवी ने शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के रखरखाव को लेकर कदम बढ़ाया है। इसी कड़ी शुक्रवार को आदित्य शर्मा ने आपनी टीम साथ ऐतिहासिक पक्का टैंक की नियमित सफा सफाई का बीड़ा उठाया है।
 
टैंक परिसर में आज प्रातःकाल आपनी टीम के साथ अभियान आरम्भ करने के बाद आदित्य शर्मा ने शहरवासियों से कहा कि शहर के तालाब  हो या फिर अन्य ऐतिहासिक धरोहरों का रखरखाव व साफ सुथरा रखना हम सब की जिम्मेदारी है। शर्मा ने कहा कि यह स्थान एक धार्मिक स्थल भी है। तालाब के दोनों छोरों पर भगवान शिव विराजमान है। प्रतिवर्ष भगवान वामन यहाँ मेले में पहुंचते है।

आज इस विशाल परिसर को लोगों द्वारा प्रदूषित कर दिया गया है। हम आज इसको लेकर नगर परिषद,।जिला प्रशासन को कितना ही दोष दें  लेकिन असल में पक्का टैंक परिसर को प्रदूषित करने के लिए जनता की ही जवाबदेही बनती है। इस मौके पर डॉ सुनील सैनी ( लंदन) ,समर वीर सिंह, ऋचा चौहान व अन्य उपस्थित रहे।