एसआईयू टीम ने धार चिट्टे का कारोबार करने वाला, 5.8 ग्राम चिट्टा बरामद

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 19 फरवरी :
जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने नेशनल हाईवे पर शम्भु वाला के नजदीक मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्तम वाला में एक घर अचानक दबिश देकर 5.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी। हरीश कुमार उर्फ हैप्पी निवासी उत्तम वाला को हिरासत में लिया गया है।
एएसएपीने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रोल्टा ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली थी कि आरोपी अपने घर से ही चिट्टा बेचने का कारोबार कर रहा था। आरोपी बहुत से युवाओं को चिट्टे का शिकार बना चुका है। मामले में जांच जारी है।