हरड़गलू-पधर सड़क की टारिंग एवं विस्तारीकरण पर आमजन ने जताई खुशी, मुख्यमंत्री व विभाग को कहा थैंक्यू

हरड़गलू-पधर सड़क की टारिंग एवं विस्तारीकरण पर आमजन ने जताई खुशी, मुख्यमंत्री व विभाग को कहा थैंक्यू

अक्स न्यूज लाइन, मंडी  20 अप्रैल :  
सड़कें पहाड़ों की जीवन रेखाएं मानी गई हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार सड़क अधोसंरचना सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। मंडी जिला के पधर उपमंडल में सड़कों के चौड़ीकरण और  टारिंग कार्य शुरू होने से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होने के साथ ही धूल-मिट्टी से राहत मिलने लगी है। वर्तमान में क्षेत्र में सड़क अधोसंरचना के विकास पर लगभग 58.48 करोड़ रुपए के कार्य जारी हैं।

प्रदेश सहित मंडी जिला में भी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण और सुधार कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। वर्तमान में उपमंडल पधर में हरड़गलु से पधर तक सड़क के चौड़ीकरण और टारिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य पर लगभग 4.5 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उपमंडल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 5107.31 लाख के तीन कार्य किए जा रहे हैं। इनमें हरड़गलू से पधर, कटिंडी से झटींगरी व नेरी डहुक से बहीधार घ्राण सड़कें शामिल हैं। क्षेत्र में नाबार्ड के तहत 527.05 लाख की अनुमानित लागत से थल्टुखोड़ से मढ़ सड़क का कार्य प्रगति पर है। साथ ही नाबार्ड के तहत कुफरी से दमेला सड़क पर 214.03 लाख के एक पुल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

 

उपमंडल पधर में गांव जुन्डर निवासी सुंदर सिंह और अनुराग कहते हैं कि हरड़गलू से पधर तक सड़क के चौड़ीकरण और टारिंग का कार्य चल रहा है। पहले इसकी चौड़ाई कम थी और सड़क में गड्ढे पड़े हुए थे। पुरानी टारिंग खराब हो चुकी थी, जिस कारण दुर्घटना की संभावनाएं हर समय बनी रहती थीं। लेकिन, अब इस रोड को चौड़ा करने और टारिंग होने से दुर्घटना की संभावनाएं कम हो गई हैं और लोगों को धूल और मिट्टी से भी राहत मिल रही है। हर क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए वह मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं।

वहीं गौरव, निवासी गांव रीगड़, तहसील पधर ने बताया कि पुरानी सड़क में बहुत गड्ढे पड़े हुए थे, जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही थी। सड़क की दशा सुधरने से अब पधर पहुंचने में समय कम लगेगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं।

लोक निर्माण विभाग पधर के अधिशाषी अभियंता विनायक कश्यप ने बताया कि सड़क व पुलों के अतिरिक्त विभाग के माध्यम से विभिन्न सरकारी भवनों का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि द्रंग में लगभग 49.24 लाख रुपए की लागत से आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर के भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार लगभग 174.63 लाख रुपए से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल के भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1086.18 लाख रुपए की लागत से आईटीआई पधर और 217.53 लाख रुपए से पुलिस स्टेशन पधर के भवन का निर्माण कार्य जारी है।