एनएच 907 ए के चौड़ीकरण संबंधी आपत्ति व परामर्श को लेकर 16 दिसंबर को सराहां होगी बैठक
उन्होंने बताया कि इस बैठक में तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी पच्छाद,पंचायत प्रतिनिधि व संबंधित ग्रामीण राजस्व अधिकारी भाग लेंगे।
उन्होंने उप मंडल सराहां के अधिकार क्षेत्र में आने वाले समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि वह प्रातः 11:00 बजे होटल सराहां ब्ल्यूज में आयोजित होने वाली इस बैठक में भाग लेकर अपनी- अपनी आपत्तियां व परामर्श अवश्य दर्ज करवाएं।