उपमुख्यमंत्री ने भारी वर्षा से प्रभावित ऊना जिले में राहत एवं बहाली कार्य युद्धस्तर पर तेज करने के दिए निर्देश, हर संभव सहायता का आश्वासन

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएं।
उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और आश्वस्त किया है कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन एवं मानव बल तत्काल उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि राहत सामग्री और सहायता पहुंचाने में कहीं भी विलंब न हो। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता और त्वरित राहत उपलब्ध करवाई जाएगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।