काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन लक्ष्मी दास ने बताया की बैंक के सभी 44 000 सदस्यों /शेयर धारकों को बितीय बर्ष 2023 -24 के लिए 8 % लाभांश देने की घोषणा की जोकि लगभग चार करोड़ रूपये बनता है। उन्होंने बताया की बितीय बर्ष 2023 -24 के दौरान बैंक का सुद्ध मुनाफा 18 करोड़ दर्ज किया गया जबकि ऍन पी ए माइनस 1 . 06 दर्ज किया गया जोकि बेहतर वित्तीय प्रबन्धन का नमूना है।
उन्होंने बताया की इस समय बैंक के पास 1350 करोड़ रूपये जमा पूंजी है जबकि बैंक ने 750 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये हैं। उन्होंने बताया की बैंक की दो नई बैंक शाखाओं को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बैंक के उपाध्यक्ष आर के शर्मा में बताया की बैंक ने एक ऐप लांच किया है जिसके माधयम से सभी बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करबाई जाएँगी। उन्होंने बताया की शुरुआत में इस ऐप के माध्यम एक दिन में पांच हज़ार रूपये का लेनदेन किया जा सकेगा जिसको बाद में इम्प्रूव किया जायेगा। \\
उन्होंने बताया की बैंक का मेम्बरशिप अभियान शुरू किया जायेगा तथा अगले साल मेम्बरशिप संख्या बढ़ा कर 50000 सदस्य करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अबसर बैंक के शेयर धारको के उन मेधाबी बच्चों को सम्मानित किया गया जोकि पिछले साल दस जमा दो की परीक्षा में 90 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंकों में पास हुए थे। इस बार्षिक आम सभा की मीटिंग में पिछले बित बर्ष का लेखा जोखा , ऑडिट रिपोर्ट सहित अन्य बितीय मुद्दों पर सदस्यों से चर्चा की गई। यह बैंक अपने सदस्यों को ब्यबसायिक बैंको के मुकाबले कम दरों पर आबास , वाहन , व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है।