अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 13 मई :
तहसील सुजानपुर के गांव झूलाणी की एक महिला द्वारा उचित मूल्य की दुकान से लिए गए दाल के पैकेट में कचरा मिलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का कड़ा संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार सुबह शिकायतकर्ता महिला के घर पहुंचे।
संजीव शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट निगम के मुख्यालय को प्रेषित कर दी गई है तथा इस संबंध में एनसीसीएफ दिल्ली से जवाब-तलबी करने तथा उचित कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है, ताकि खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की कोताही न हो।