अक्स न्यूज लाइन नाहन 1 मई :
नशे के खिलाफ काम कर रही आदर्श संस्था के पदाधिकारियों ने नाहन में आज उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात कर बढ़ते नशे के कारोबार पर चिंता जताते हुए उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है।
मीडिया से बात करते हुए आदर्श संस्था के अध्यक्ष अमरजीत परमार ने बताया की प्रदेश सहित पूरे सिरमौर जिला में लगातार फैलता नशे का कारोबार चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में बढ़ते नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर और नशे के कारोबारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एक मांग पत्र सोपा गया है और आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि संस्था के लोग स्कूलों, कॉलेज और पँचायत स्तर तक जाकर नशे के खिलाफ बच्चों को जागरूक करने का कार्य करेंगे ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने जिला सिरमौर और प्रदेश स्तर पर अधिवक्ताओं से भी आग्रह करते हुए कहा कि नशे का कारोबार कर रहे लोगों का केस न लें ताकि इन लोगों की जमानत तक ना हो सके।
संस्था के अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि हर सरकारी अस्पतालों में नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं की काउंसलिंग के लिए कक्षा स्थापित किया जाना चाहिए और वहां इनके इलाज की भी व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि निजी स्तर पर चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों की जांच होनी चाहिए क्योंकि यहां नशे की गिरफ्तार युवाओं से भारी भरकम पैसा दिया जाता है साथ ही उनके साथ मार पिटाई भी की जाती है ऐसे में सरकार को अपने स्तर पर नशा मुक्ति केंद्र चलाने की आवश्यकता है।