अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित लड़की के घर पहुंचे एसडीएम बीपीएल परिवार की लड़की के इलाज के लिए लाखों रुपये की आवश्यकता

अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित लड़की के घर पहुंचे एसडीएम बीपीएल परिवार की लड़की के इलाज के लिए लाखों रुपये की आवश्यकता

अक्स न्यूज लाइन, हमीरपुर  01 मार्च :

गंभीर बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित निकटवर्ती गांव मझोग सुल्तानी की एक 19 वर्षीय लड़की निशा शर्मा का कुशलक्षेम जानने तथा उसे प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद उपलब्ध करवाने के लिए एसडीएम संजीत सिंह शनिवार सुबह निशा के घर पहुंचे।

इस दौरान एसडीएम ने निशा शर्मा और उनके अभिभावकों से बातचीत की तथा प्रशासन एवं प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
 संजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार निशा शर्मा का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। उसका बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाना है और इस पर 20 से 25 लाख रुपये तक खर्च हो सकता है।

एसडीएम ने बताया कि निशा शर्मा बीपीएल परिवार से संबंध रखती हैं। उसके इलाज के लिए सभी संभावित संसाधनों से हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने निशा के अभिभावकों से पीजीआई के डॉक्टरों से इलाज के खर्चे का एस्टीमेट लेने का आग्रह भी किया, ताकि इसके आधार पर आर्थिक मदद की व्यवस्था की जा सके।

एसडीएम ने कहा कि आम लोग भी निशा शर्मा की आर्थिक मदद के लिए आगे आ सकते हैं और पंजाब नेशनल बैंक में उसकी खाता संख्या 0211001500059394 आईएफएससी कोड पीयूएनबी 0021100 में अंशदान कर सकते हैं।