हरे पेडों पर चल रही है आरी, शहर में दर्जनों सूखे पेड़ बने है खतरनाक
अक्स न्यूज लाइन नाहन,03 सितम्बर :
जिला मुख्यालय में सरकारी सिस्टम की अनदेखी के कारण लगातार कही न कही हरे भरे पेडों का कटान जारी है। हाल ही में रानी का बाग़ क्षेत्र में चीड़ के पेड़ों का अवैध कटान हुआ वहीं मंदिर काली स्थान परिसर में तीन पेडों की टहनियों को काटने की परमिशन की आड़ में एक हरे पेड़ को काट दिया गया।
परिषद ने मामले के संज्ञान में आते ही दोनों मामलों में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने चीड़ के पेडों के कटान के मामले 4 आरोपियों को दबोचा है। मंदिर काली स्थान परिसर में पेड़ कटान को लेकर पेड़ काटने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया।
उधर शहर के प्रमुख क्षेत्रों व सड़कों के किनारे ऐसे दर्जनों भारी भरकम सूखे पेड़ खड़े है। जो लोगों के लिये खतरनाक साबित हो रहे हैं। आंधी तूफान के दौरान ये सूखे पेड़ लोगों के लिए परेशानी बने है इनके हिस्से अपने आप गिरते है। सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों पर गिर रहे हैं ।
आरोप है कि सूखे पेडों जोकि विशेष कर प्रमुख सड़कों और आबादी के आसपास खतरनाक साबित हो रहे को काटने के मामले जिला प्रशासन व नगर परिषद अनदेखी बरत रहे हैं और किसी हादसे की इंतजार में है।