वार्ड नंबर 5 में पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग, विभाग से मिल रहा केवल आश्वासन

वार्ड नंबर 5 में पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग, विभाग से मिल रहा केवल आश्वासन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 जून : 

 शहर के वार्ड नंबर 5 में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है।  लोग पिछले दो सालो से पेयजल किल्लत से जूझ रहे है।  लोगो की माने तो वह लगातार  जलशक्ति विभाग   के पास शिकायत करते करते भी थक चुके है लेकिन समस्या का कोई स्थाई समाधान होता नहीं दिख रहा है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 5 में एक हजार के करीब परिवारो को पानी की किल्ल्त से जूझना पड़ रहा है यह समस्या पिछले 2 सालो से बनी हुई है। 


 स्थाई निवासियों में संजीव कुमार सिंघल, डॉ  इन्दर, श्याम सुंदर, फिरदौस, नीरू प्रजापति समेत दर्जनों लोगो ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वह जब भी विभाग के पास जाते है तो अगले दिन पानी आ जाता है लेकिन उसके बाद स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है। महिलाओ का कहना है कि रोजमर्रा के कामो में पानी के ना आने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महिलाओ का कहना है कि अधिक विकट स्थिति में ओगल से पानी भरकर लेकर आते है। लोगो ने कहा कि जब भी वह अधिकारियो से मिलते है तो उन्हें केवल आश्वासन दिए जाते है लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं मिलता। लोगो ने विभाग से पानी की समस्या का स्थाई समाधान ढूढ़ने की गुजारिश की है। उन्होंने जलशक्ति विभाग से पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग की है। 

वहीँ इस बारे में जब एसडीओ जलशक्ति विभाग रोशन लाल  से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शहर में निष्पक्ष रूप से पानी सप्लाई की जा रही है लेकिन बीच में कुछ शरारती तत्व चैम्बर से छेड़छाड़ करते है जिसके कारण संबंधित वार्ड में पानी की सप्लाई बाधित होती है। उन्होंने कहा कई बार विभाग के पास भी चैम्बर से छेड़छाड़ की शिकायते आ चुकी है जिसमे लोगो से भी इस बारे एक लिखित शिकायत सौपने को कहा  गया है ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।