नाहन :आईटीआई के 37 छात्रों का चयन नामी कपंनियों में हूआ...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 दिसम्बर :
शहर के आईटीआई परिसर में 19 दिसम्बर को हुए कैम्पस इंटरव्यू में उतर भारत की नामी गिरामी कपंनियों ने संस्थान के 37 छात्रों का चयन किया है।
आईटीआई नाहन के प्रिंसिपल अशरफ अली ने बताया कि परिसर में आयोजित कैम्प्स इंटरव्यू में संस्थान के कुल 37 छात्रों का चयन उतर भारत की दो नामी कपंनियों में हूआ है।उन्होंने ने बताया कि इन छात्रों में से TOYOTA BOSHOKU Devices India Ltd में 24 व DBG Tech Put Ltd में 13 उमीदवारों का चयन हुआ है।
अशरफ अली ने बताया कि कम्पनी इन छात्रों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य सविधाए देगी। प्रिंसिपल ने बताया कि आईटीआई नाहन में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का भविष्य काफी उज्जवल है।




