घर से दूर जंगल में फंदे से लटका मिला 23 साल के ड्राइवर का शव

घर से दूर जंगल में फंदे से लटका मिला 23 साल  के ड्राइवर का शव

अक्स न्यूज लाइन, हमीरपुर  05अप्रैल :  

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत *ग्राम पंचायत बैरी* के अभिषेक चौहान पुत्र तिलक राज उर्फ चूहा गांव कुडाणा डाकघर जंगलबैरी तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर उम्र 23 वर्ष जिसने घर से दूर जंगल में फंदा लगाकर अपनी जीवन -लीला समाप्त कर ली पेशे से ड्राइवरी करता था। जो कि पिछले कल से ही घर से गायब था। मौका पर पुलिस पहुंच गई है बाकी की जानकारी एकत्रित की जा रही है।और पोस्टमातम के लिए यूबक के शब को हमीरपुर भेज दिया गया है