कुल्लू जिला मुख्यालय के सरकारी कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित

कुल्लू जिला मुख्यालय के सरकारी कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित
अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 20 दिसंबर : 
उपायुक्त कुल्लू के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को जिला मुख्यालय के समस्त सरकारी कार्यालयों में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।  इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कार्यालय परिसरों में स्वच्छता रखना औरएक बेहतर कार्य वातावरण सुनिश्चित करना था।  
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक विभाग के कार्यालय के कमरों, गलियारों, रिकॉर्ड रूम और शौचालयों की गहन सफाई की गई।    कार्यालय परिसरों और उनके आसपास जमा कूड़े-कचरे का उचित तरीके से निपटान किया गया।  
 सभी विभागाध्यक्षों की देखरेख में अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस श्रमदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।  
 जिला प्रशासन के आदेशानुसार, अब यह स्वच्छता अभियान प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।    इस अभियान की रिपोर्ट और फोटोग्राफ भी उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित किए जा रहे हैं। सभी विभागों ने भविष्य में भी कार्यालयों को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त रख