आईटीआई भोरंज में की मॉक ड्रिल, बचाव के उपायों की भी दी जानकारी

आईटीआई भोरंज में की मॉक ड्रिल, बचाव के उपायों की भी दी जानकारी
अक्स न्यूज लाइन भोरंज 10 अक्तूबर : 
 जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के जागरुकता कार्यक्रम समर्थ-2024 के तहत वीरवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोरंज में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान भूकंप जैसी आपदा की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों का अभ्यास किया गया।
 मॉक ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग, अन्य विभागों और आईटीआई के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर होमगार्ड्स और अग्निशमन विभाग के बचाव दल ने आईटीआई के शिक्षकों और विद्यार्थियों को विभिन्न उपकरणों और आपदा के दौरान बचाव के उपायों की जानकारी भी दी।