अक्स न्यूज लाइन नाहन 2 जुलाई :
ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था रक्तदान कर समाज सेवा की दिशा में लगातार आगे बढ़ते हुए जरूरतमंद लोगों की जान बचा रहा है। साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित कर रहा है। ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था हर माह नाहन स्थित डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कालेज के अलावा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा पीजीआई चंडीगढ़, आईजीएमसी शिमला के अलावा पंचकूला, सोलन, यमुनानगर, अंबाला, देहरादून व दिल्ली जैसे शहरों में रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की जान बचा रहे हैं। ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था नाहन के संस्थापक सदस्य ईशान राव ने बताया कि संस्था द्वारा हर माह जहां रक्तदान कर लोगों के अमूल्य जीवन को बचाया जा रहा है तो वहीं युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीते जून माह में ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था नाहन ने 21 यूनिट ब्लड डोनेट किया। जिसमें डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में 7 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जिसमें एबी पॉजिटिव 2 , ओ पॉजिटिव 1 व ए नेगेटिव एक यूनिट, एबी नेगेटिव की 1 यूनिट, ओ नेगेटिव की 1 यूनिट, बी नेगेटिव की 1 यूनिट ब्लड संस्था के सदस्यों ने डोनेट किया।
इसके अलावा चंडीगढ़ पीजीआई, पंचकूला, मोहाली में चार यूनिट बाज ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष सलमान खान द्वारा डोनेट करवाया गया। ईशान राव ने बताया कि ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था के सदस्य कपिल नेगी ने आईजीएमसी शिमला में दो यूनिट, इंद्रेश हॉस्पिटल में बी पॉजिटिव और एबी नेगेटिव की 1 यूनिट को पूरा करवाया वहीँ ओ पॉजिटिव की 2 यूनिट्स पीजीआई चंडीगढ़ में पूरी करवाई गयी।