स्वदेश भारत 2.0 चरण की पर्यटन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए उठाये अनेक कदम 

स्वदेश भारत 2.0 चरण की पर्यटन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए उठाये अनेक कदम 
अक्स न्यूज लाइन शिमला 3 दिसंबर : 
केंद्रीय पर्यटन मन्त्री  गजेंद्र सिंह शेखावत ने काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को संसद में बताया की स्वदेश भारत 2 . 0 चरण की पर्यटन  योजनाओं को समय बद्ध तरीके से पूरा करे के लिए अनेक कदम उठाये हैं ताकि इन योजनाओं के कार्यान्वयन  में पेश आ रही दिक्कतों और कमियों को पूरा किया जा सके / उन्होंने कहा की इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए केन्द्र  सरकार    कार्यान्वयन  एजेंसियों , राज्य और केंद्र शासित सरकारों  से नियमित संपर्क में है ताकि   इन परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति को नियमित रूप से  मॉनिटर  किया जा सके / उन्होंने बताया की स्वदेश दर्शन के दूसरे चरण में डी पी आर की प्री कंस्ट्रक्शन क्लीयरेंस को शामिल किया गया है /
 उन्होंने  काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को संसद में बताया की  सी ए जी ने  स्वदेश भारत  दर्शन योजनाओ की  परफॉरमेंस ऑडिट रिपोर्ट सौंपी है जिसके अन्तर्गत योजनाओं के निर्माण , मॉनिटरिंग और इसके प्रभावों को कबर किया गया है / उन्होंने कहा की ऑडिट ने योजनाओं के कार्यान्वन में देरी के लिए कोविड 19 महामारी , मजदूरों का न मिलना , प्रकृतिक आपदाओं , तथा अनेक स्वीकृतियों में देरी को मुख्य बजह बताया है